कोहरे के कारण 14 ट्रेनें हुई निरस्त , रेल का सफर हुआ मुश्किल

सर्दियां किसे पसंद नही होती हैं और इस सर्दी में घूमने का मजा ही कुछ ओर होता है ,लेकिन इसका दूसरा पहलू यदि हम देखे तो कहीं न कहीं यह सर्दी हमें हताश भी कर देती है क्योंकि सर्दियों में हम सभी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने के लिए निकलते है जैसे की ट्रेन या बस में , लेकिन कोहरे के चलते यह सभी सुविधाओं पर रोक लग जाती है जी हां कुछ ऐसा ही इस बार भी कोहरे के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी हो गया है। एक से तीन दिसंबर तक 14 ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है। सात दिसंबर तक 10 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में बाकी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। विशेष ट्रेनें सहूलियत जरूरत दे रही हैं, लेकिन लेटलतीफी का रिकॉर्ड भी बना रही हैं। 

ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ ही तीन माह के दौरान 40 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। इस वजह से मंगलवार को 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहीं। 

बुधवार को 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। एक से तीन दिसंबर तक 14617/18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 14606/05 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14003/04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, 12327/28 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 14523/24 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14605/06 जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहीं।

इन दिनों बरेली होते हुए अप-डाउन 10 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनकी लेटलतीफी के कारण यात्रियों को सर्द प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ रही है। मंगलवार को विशेष ट्रेनों के साथ ही, 15909 अवध असम एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 13005 अमृतसर हावड़ा मेल, 13307 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 12318 अकालतख्त एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को इंतजार कराया। 

देरी से चलाई जाएंगी ये दो विशेष ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोंडा रेलखंड पर स्थित करनैलगंज स्टेशन की डाउन लाइन पर ब्लाॅक के कारण दो ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। सरहिंद से चलने वाली 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष ट्रेन को 14 से 21 दिसंबर तक रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। आनंद विहार से चलने वाली 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन को 16 से 23 दिसंबर तक रास्ते में 15 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें