लखनऊ से भाडा लेकर बांगरमऊ आये लोडर ड्राइवर की 15 दिन पूर्व की गई हत्या, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट

पुलिस कप्तान ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही के दिये आदेश
अमित शुक्ला 
उन्नाव । लखनऊ के ठाकुरगंज थाना अन्तर्गत बालागंज निवासी जमालुद्दीन पुत्र हैदर 45वर्ष लोडर चालक गत 14 जनवरी को भैस लादकर बांगरमऊ क्षेत्र के किसी गांव भाडा लेकर आया था। जिसकी लाश दुसरे दिन बांगरमऊ थाना क्षेत्र मे लखनऊ रोड पर संदिग्ध अवस्था मे मिली थी। म्रतक की नाक से खुन निकल रहा था और उसके शरीर पर चोटो के निशान भी थे। लोडर मालिक की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुचे और हत्या लूटपाट की आशंका जताते हुये थाने मे तहरीर दी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर  स्वाभविक मौत बताकर चलता कर दिया। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्यवाही की। मृतक की पत्नी पुत्र और पुत्री समेत बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर दास्ताँ बताई तो पुलिस अधीक्षक ने बागरमऊ पुलिस को फटकार लगते हुये अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये।
         मृतक की पत्नी अनीसा ने बताया कि वह लखनऊ के ठाकुरगंज थाना के बालागंज निवासी है। उसका पति जमालुद्दीन लोडर चालक है। वाकया 14 जनवरी का है जब उसे वही के निवासी छन्गा नामक व्यक्ति ने भाडे मे भैस लदाकर उन्नाव के बांगरमऊ भेजा था। लेकिन वह घर नही पहुचा और दुसरे दिन उसी छन्गा ने फोन करके बताया था कि जमालुद्दीन की हत्या हो गई है और बागरमऊ के पास लाश पडी है। परिजन आये तो देखा मृतक के हाँथ, पैरो, पेट और  सीने पर पर कई चोटो के निशान थे तथा नाक मुह से खुन निकल रहा था। शव को देखने से हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा था। लेकिन कोतवाली पुलिस ने टालू रवैया अपनाते हुए लाश पोस्टमार्टम को भेज दी मृतक के पुत्र रिजवान ने कोतवाली बांगरमऊ मे पिता की हत्या किये जाने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नही समझा और कार्यवाही की जायेगी कहकर थाने से चलता कर दिया। घटना के 15 दिन बीत जाने पर भी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की मृतक की पत्नी अनीसा पुत्र रिजवान पुत्री रुक्सार के साथ बुधवार को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से मिलकर पुरा वाकया बताया और इन्साफ की गुहार लगाई । पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने के सख्त आदेश दिये है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें