
मिहींपुरवा ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, सामूहिक विवाह में परिणीय सूत्र में बंधे 17 बैबाहिक जोड़े
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित वैवाहिक जोड़ों को मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वाद देने पहुंची बलाहा विधायक सरोज सोनकर
मिहींपुरवा ब्लॉक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंच परियोजना निदेशक अनिल सिंह ने देखी व्यवस्था
चित्र परिचय : 001- सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक जोड़ों पर पुष्प वर्षा करती विधायक सरोज सोनकर
मोतीपुर/बहराइच l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिहींपुरवा विकास खण्ड के 12 तथा नवाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र के 5 जोड़ों को मिलाकर कुल 17 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची बलहा विधायक सरोज सोनकर ने पुष्प वर्षा कर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया l
ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम चौगढ़वा निवासी अमीषा पुत्री उस्मान का निकाह रमजान पुत्र हसन अली के साथ व मुस्कान पुत्री मुबीन का निकाह गुफरान पुत्र मोहम्मद अहमद के साथ संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ही मिहींपुरवा विकास खण्ड निवासी रवीना का विवाह हरिराम के साथ, रंजीता का पप्पू के साथ, रूपा का अमित कुमार के साथ, सोनम का सुनील कुमार के साथ, प्रियंका का गोपाल के साथ, पुंशी का मंगल प्रसाद के साथ, शीला का दिनेश के साथ तथा मीना का राकेश कुमार के साथ सहित कुल 15 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ l सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे परियोजना निदेशक अनिल सिंह के निर्देशन में सभी वैवाहिक जोड़ों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली जाने वाली सामग्री प्रदान की गई l
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिदंल, जेई विवेक वर्मा, सीडीपीओ दिलीप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र वर्मा, दुर्रे हसन, मनीष वर्मा , शिवाजी पोरवाल, राम नारायण मौर्य, बृजराज पांडे, शाहिद अली, ग्राम प्रधान माया देवी, ग्राम प्रधान देवेंद्र मोहन गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाने रहमत ,भाजपा नेता रोहित गुप्ता, राम सरोज पाठक सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे l










