हाथरस सत्संग मामले में CM योगी को सौंपी गई 15 पन्नों की SIT रिपोर्ट

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ मामले में जंहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में एसआईटी रिपोर्ट को पेश करने के निर्देश दिए थे वही यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज शुक्रवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर एसआईटी की 15 पेजों की रिपोर्ट सौंप दी हैं

15 पेजों की इस विस्तृत रिपोर्ट में डीएम और एसपी समेत करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कुछ राजनैतिक लोगों के नामों का भी ज़िक्र हैं, जिनके चुनाव में बाबा की भूमिका अहम रही है. इसके अलावा हर उस एंगल का ज़िक्र किया गया है जिनके साथ इस बाबा का कनेक्शन होने के दावे किए जा रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें