यूपी के मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा आज सामने आया है. मैनपुरी में तेज रफ्तार बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई है.
लखनऊ : यूपी के मैनपुरी जिले में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मैनपुरी में तेज रफ्तार बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं और तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था, तभी बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिसके बाद बस पलट गई. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जो बस पलटी है, वह प्राइवेट बस थी. हालांकि, दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है. साथ ही घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं.