
नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
https://www.instagram.com/tv/B89JpPIjckJ/?utm_source=ig_embed
16 साल की इस युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में 39 रन ठोक दिए, जिसमें चार लंबे छक्के भी शामिल थे। जिसके बाद उन्हें इस मुकाबले की प्लयेर ऑफ द मैच भी चुना गया। कुछ इसी तरह की शुरुआत वर्मा ने चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दी थी।
Shafali Verma's explosive knock of 39(17) has given #TeamIndia a flying start. 👊 #T20WorldCup #INDvBAN#TeamIndia – 68/2 at the end of 8 overs
Live 👉 https://t.co/Pknzdpr9fD pic.twitter.com/nyUDxCV65l
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 24, 2020
. 6 . 6 . 1 6 4 2 . 4 1 2 1 6 . W
Box office.
SCORE 📝 https://t.co/xD9crB4phZ pic.twitter.com/RTzjhMEtQQ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020
हरियाणा की इस युवा बल्लेबाज की तेज बल्लेबाजी का क्रिकेट जगत मुरीद हो चुका है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ट्विटर पर शेफाली की तारीफ की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान लीसा स्थालेकर ने भी ट्वीट कर लोगों को शेफाली की बैटिंग देखने को कहा। मैच के बाद शिखा पांडेय ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने ही शेफाली को तेज खेलने का लाइसेंस दिया है। शेफाली की तेज बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को तेज शुरुआत मिलती है।
39 runs
17 balls
4 sixes
2 foursShafali Verma, superstar 💫@oppo Clear in Every Shot | #T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/ZOV7IC11BE
— ICC (@ICC) February 24, 2020
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बांग्लादेश महिला टीम को 18 रनों से हराया। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को भी हरा चुकी है।भारतीय महिला टीम चार अंको के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है और उनका प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।