
नई दिल्ली। एलआईसी में निवेश के लिए काफी प्लान है। लोगों ने कई प्लान में निवेश भी किया हुआ है। वहीं कुछ प्लान ऐसे भी होते है तो मैच्योरिटी से पहले भी आपको बीच-बीच में फायदा पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से आपको आर्थिक रूप से मजबूती मिलती रहती है और आप अपनी जरूरतों को पूरा करते रहते हैं। आज हम आपको एलआईसी के 25 वर्ष के मनी बैक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको दुर्घटना में मौत पर आपके परिवार को फायदा होगा ही, साथ ही दिव्यांग होने पर भी आपको काफी मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं इस पॉलिसी के बारे में…
इस प्लान की खासियत
– हर 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न, साथ ही टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है।
– एलआईसी का यह मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है।
– मनी बैक प्लान में गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है।
– इस प्लान को लेने के आपके पास 20 साल और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलेंगे।
– यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है। ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
– अगर आप 25 साल तक हर रोज 160 रुपए निवेश करते हैं, तो 25 साल बाद 23 लाख रुपए मिल जाएंगे।
यह लोग उठा सकते हैं फायदा
– इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई ले सकता है।
– हर पाचवें साल मतलब 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलेगा।
– यह मनी बैक तभी मिलेगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा होगा।
– मैच्योरिटी पर निवेशकों को बेनस दिया जाएगा।
– कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी दिया जाएगा।
– मैच्योरिटी होने पर निवेशकों को बेनस भी दिया जाएगा।