गाजीपुर के करईल की 160 बैग हरी मटर भेजी गई दुबई


गाजीपुर . शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी ने गाजीपुर जनपद के करइल क्षेत्र की 160 बैग हरी मटर लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई भेजा है। हरी मटर के निर्यात का शुभारंभ गुरुवार को एपीडा के सह प्रबंधक डा. सीबी सिंह, शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक डा. रामकुमार राय व रिश्ता एफपीओ के निदेशक डा. अकरम बेग ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के एफपीओ के निदेशक डा. रामकुमार राय ने बताया कि हरी मटर दुबई में 160 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी। इसमें 60 रुपये प्रति किलोग्राम किराया और 30 रुपये प्रति किलोग्राम अन्य खर्च पड़ेगा। निर्यातक को कुल 70 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 300 बैग का आर्डर मिला है। अभी आर्डर उम्मीद के मुताबिक काफी कम है, लेकिन भविष्य में काफी संभावनाएं है।धीरे धीरे दुबई से कनेक्टिविटी बढेगी तब अधिक से अधिक किसानों का माल दुबई भेजा जा सकेगा।डाक्टर रामकुमार राय ने निर्यात के लिए दुबई के चयन पर बताया की यहां पर पैकेजिंग पर खर्च कम आता है इसके अतिरिक्त गुणवत्ता पर भी कुछ ढिलाई रहती है।जबकि लंदन और जर्मनी भेजने पर पैकेजिंग और गुणवत्ता का कठिन अनुपालन करना होता है।

यहां पर भेजने के लिए पैकेजिंग विशेष रूप से की जाती है और सब्जी का मारल लेवल चेक किया जाता है।जैसे उसमें लेड की मात्रा तो नहीं है या रेड लेवल की कीटनाशकों का प्रयोग न किया गया हो।उन्होंने बताया की पिछले वर्ष करीमुद्दीनपुर पाली हाउस के पंकज राय का आर्गेनिक सब्जी के अतिरिक्त अन्य जगह से कच्ची हल्दी.कच्चा अदरक और आम का लंदन निर्यात कर चुके हैं।डाक्टर रामकुमार राय ने बताया की अब सब्जियों का लगातार निर्यात किया जायेगा और किसानों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा की वे आर्गेनिक सब्जी का उत्पादन करें।किसान अपने खेत में खतरनाक कीटनाशकों का प्रयोग न करें।

खबरें और भी हैं...