मुख्यमंत्री सामुहिक योजना के अंर्तगत 164 जोड़ों ने जीवन भर साथ रहने की कसम खाई

  • 153 हिन्दू जोड़े एवं 11 मुस्लिम जोड़ों की शादी की रस्म अदा करायी गयी

मैनपुरी – आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने श्रीदेवी मेला पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित भव्य समारोह में नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अनूठी योजना लागू कर गरीब परिवारों के मां-बाप के सर से बेटी की शादी का बोझ कम किया। एक शादी पर सरकारी खजाने से रू. 51 हजार खर्च कर भव्य समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ठाट-वाट के साथ विवाह की रस्म अदा हो रही है।

एक ही मंडप के नीचे वैदिक रीति रिवाज से हिंदू बेटियों की शादियां हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बेटियों की शादी के निकाह की रस्म भी अदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप गरीब परिवार पर बेटियां बोझ नहीं, अब बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शादी की जिम्मेदारी भी सरकार ने अपने ऊपर ले रखी है। अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक लाख से ऊपर गरीब परिवार की बेटियों की शादी संपन्न हो चुकी है।

    जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अल्पना प्रकाश के साथ नव-दंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ लें, अन्य पात्रों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर रू. 51 हजार सरकार द्वारा व्यक्त किया जा रहा है, जिसमें से  रू. 35 हजार वधू के खाते में भेजा जाता है, रू. 10 हजार का सामान बेटियों को उपलब्ध कराया जा रहा है, रू. 06 हजार बारातियों-घरातियों के खानपान, अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जा रहा है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नव दंपतियों के साथ-साथ अन्य लोगों से कहा कि यदि किसी गरीब की बेटी शादी योग्य हो तो उसके लिए उसके परिजन वर ढूंढ ले और अपने ब्लॉक, नगर पालिका, नगर पंचायत में पंजीकरण करा लें, उनकी शादी भी भव्य समारोह में कराई जाएगी।

       उन्होने कहा कि इस योजना के तहत बिना किसी भेदभाव, जातिवाद के एक ही मंडप में हिन्दू-मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कराकर अनूठी मिसाल पेश की। उन्होने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद से समाज में फैली कुरीतियों पर लगाम लगी है, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा भी प्रभावित हुयी है, आज गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी भव्य समारोह में कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्र में आरसी इण्टर काॅलेज की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं राजकीय इण्टर काॅलेज की बालिकाओं ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
       जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह ने बताया कि आज आयोजित भव्य समारोह में 164 जोड़ों की शादियां धूम-धाम से हुंयी, जिसमें 153 हिन्दू जोड़े एवं 11 मुस्लिम जोड़ों की शादी की रस्म अदा करायी गयी।
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज वर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले