सामूहिक विवाह समारोह में तीन मुस्लिम जोड़ों के साथ 17 जोड़ों ने थामे एक दूसरे के हाथ

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद-: कौमी एकता की उस समय झलक दिखाई दी, जब एक तरफ वेद मंत्रों तथा दूसरी ओर निकाह कबूल के स्वर गूंजने लगे। शासन के निर्देशन पर बुधवार को नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें 17 जोड़ों ने अपने-अपने धर्म के हिसाब से एक दूसरे का हाथ थामा। जीवन साथी बनने में मुस्लिम समाज के तीन जोड़े मक्खनपुर सें चार जोडे भी शामिल थे। जिनको मौलवियों द्वारा निकाह कबूल कराया गया।
विवाह समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम शिकोहाबाद विवेक कुमार मिश्रा व द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वर एवं वधू पक्ष के लोग सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। नगर पालिका द्वारा शादी समारोह की रस्म से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। एक तरफ सात फेरे तो दूसरी तरफ निकाह पढ़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कार्यक्रम के दौरान 14 हिंदू जोड़े और 3 मुस्लिम जोड़ों को जीवनसाथी बनाने का कार्य किया गया।
इसके पश्चात सभी नवविवाहित जोड़ों ने मंच पर एक दूसरे को जयमाला डाली। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि गरीब बेटियों की शादियों में अब पैसे संबंधी कोई समस्या सामने नहीं आए इसलिए ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक महीने इस तरह के आयोजन किए जाएं ताकि वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके।कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश यादव, सरिता कुमारी, नानक चंद कश्यप , पंकज जैन ,राजकुमार जैन, अतुल कुमार,मुख्त्यार, रजनीश , राजकुमार के अलावा कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें