भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। चाइल्ड लाइन 1098 इमरजेंसी नंबर पर कॉल आई और बताया गया कि एक नाबालिक बालक निवासी छावनी थाना ढोलना उम्र 17 वर्ष की शादी की हल्दी रश्म की तैयारी चल रही है। बाल विवाह की सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम ग्राम छावनी थाना ढोलना पहुंची तो देखा कि हलवाई दावत की तैयारी कर रहा था। चाइल्ड लाइन टीम और ढोलना पुलिस को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। फिर चाइल्ड लाइन टीम ने 17 वर्षीय नाबालिक बच्चे को अपने कब्जे में लेकर साथ ले आए और शादी रुकवा दी गई।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश