18 जुलाई राशिफल: करियर में चमकेंगी ये 4 राशियां, मिलेगी बड़ी सफलता

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ अलग चुनौती लेकर आया है. जैसे ही दिन की शुरुआत होती है, आपको महसूस होगा कि आसपास का माहौल थोड़ा बदल रहा है. कुछ लोग जो अब तक शांत थे, अचानक विरोधी रुख अपनाते दिख सकते हैं. वहीं, वृश्चिक राशि के लिए यह दिन बेहद सकारात्मक रहने वाला है. अंदर से आप खुद को ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे. यही जोश आपको अपने काम में आगे बढ़ने और किसी बड़ी सफलता को पाने में मदद करेगा. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत रंग ला सकती है और कोई खास उपलब्धि आपके नाम हो सकती है.

आज का दिन किस राशि के लिए लेकर आया है तरक्की, किसे मिलेगी नई ज़िम्मेदारी, और किसे बरतनी होगी सावधानी? जानिए मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का पूरा राशिफल. 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा रहने वाला होगा. आपको आज के दिन किसी काम को करने में योजना बना कर करना ज्यादा अच्छा रहेगा. आज के दिन आप अपने प्रोफेशनल लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे. दिन के खत्म होने के साथ ही आप बच्चों संग मौज-मस्ती में डूबे नजर आएंगे. सेहत अच्छी रहेगी और परिवार में खुशियां रहेगी. जिन लोगों का कोई वाद-विवाद जमीन से संबंधित चल रहा है आज के दिन उसका निपटारा हो सकेगा. 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा, शुभ और लाभकारी रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आप आज के दिन कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन वहीं आज के दिन आप बेफिजूल के कामों में धन खर्च कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में आपका अपने साथी संग रिश्ता प्रगाढ़ रहेगा. कहीं बाहर घूमने आदि जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. 

मिथुन राशि

आज के दिन मिथुन राशि वालों को कुछ मामलों में भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा तो कुछ मामलों में संभलकर रहना होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. रिश्तों में मजबूती का दिन होगा. आज के दिन आप अपने बनाए हुए लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब होंगे. जो लोग कोई व्यापार आदि कर रहे हैं उनको धन लाभ हो सकता है. वहीं आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. वाद-विवाद से आपको दूरी बनाकर आज के दिन चलना होगा नहीं तो किसी के साथ बहसबाजी हो सकती है जो आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं और जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनकी यह तलाश पूरी हो सकती है. कहीं से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है. यह समाचार संतान की तरफ से या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में हो सकती है. वैवाहिक जीवन में आज के दिन कुछ मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में साथी संग समझदारी से व्याहार करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. किसी को धन उधार देने से बचें.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन थोड़ा संभलकर रहना होगा. आज के दिन आपके विरोधी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं और आपको कार्यक्षेत्र में सतर्क होकर काम करें. मन में आज के दिन कुछ असमंजस की स्थिति हो सकती है. जो लोग आज के दिन कुछ नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. करियर-कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. लवलाइफ में आज के दिन साथी संग रिश्ते पहले से बेहतर रहेंगे. सेहत के मामलों में आज के दिन आपको थोड़ा सावधानी बरतनी होगी नहीं तो कोई छोटी-मोटी बीमारियां आपको जकड़ सकती हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ साबित हो सकता है. भाग्य प्रबल रहेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती रहेगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको प्रमोशन या फिर वेतन में वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं. संपत्ति के मामले में भी आज का दिन अच्छा रहेगा. जो लोग जमीन और मकान से जुड़े कामों में हैं उनके लिए आज के दिन कुछ सौदा फायदेमंद रह सकता है. परिवार के सदस्यों को भरपूर साथ मिलेगा और आज के दिन धर्म और कर्म में रुचि बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में आज के दिन साथी आपसे कुछ दूरी बना सकता है जिससे आपका मन थोड़ा दुखी रह सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन तनाव और परेशानियों से भरा हो सकता है. आज के दिन आप किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचें नहीं तो उसका नुकसान हो सकता है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है वहां से भी कोई निर्णय नहीं आएगा. आज के दिन आपका आत्मविश्वास कमजोर रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कहीं दूसरी जगहों से इंटरव्यू के लिए बुलावा आ सकता है. लेकिन आपको अभी पुरानी नौकरी में बने रहना बेहतर होगा. पारिवारिक मामलों में आज के दिन आपको अपनी जीवनसाथी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन आपको किसी दूसरे से वाहन मांगकर चलाने से बचना होगा.

वृश्चिक राशि

आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होगा. आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ ही होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपके काम की सराहना आज के दिन हर कोई करेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में आज के दिन मिठास और प्रेम बना रहेगा. आर्थिक पक्ष में आज के दिन मजबूती रहेगी. कहीं से धन की प्राप्ति की संभावना है. कमाई के अतिरिक्त मौके में इजाफा होगा.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि आज के दिन हासिल हो सकती है. लेकिन आज के दिन आपके कुछ शत्रु हावी हो सकते हैं. किसी दूसरे के मामलों में आज के दिन आपको थोड़ा संभलकर बोलना होगा. आज के दिन आपकी सुख-सुविधाओं में इजाफा हो सकता है. काम में संतोषजनक परिमाण मिल सकता है. सेहत के मामले में आज के दिन आपको सतर्क रहना होगा. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में आज के दिन उनको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथी गुस्सा हो सकता है जिसे मानने की कोशिश आपको करनी होगी. आज के दिन वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें.

मकर राशि

मकर राशि वालों को आज के दिन कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में आज के दिन मजबूती आएगी. दिन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहेगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. आज के दिन कुछ योजनाएं बनानी होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको काम के सिलसिले में छोटी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में आज के दिन कोई नई योजना बनानी पड़ सकती है. आपको आज के दिन आर्थिक लाभ में इजाफा होगा. प्रेम संबंध सामान्य रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन कुछ अच्छे और सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. दिन खास रहेगा और करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आज के दिन पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. सपनों को पंख लगेगा. जो लोग व्यवसाय में है उनको अतिरिक्त मुनाफा मिल सकता है. आपको आज के दिन धैर्य और मेहनत का भरपूर साथ मिलेगा. सेहत में कुछ आज के दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. भाग्य का साथ कुछ मामलों में मिलेगा जिससे आपके कार्यो में रुकावटें दूर होंगी. आज के दिन आपको अपनी सेहत को नजरअंदाज करने से बचना होगा नहीं तो यह परेशानियों का सबक बन सकता है. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको आज के दिन कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में आज के दिन मिठास रहेगी और प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको कोई नया रिश्ता बन सकता है. आज के दिन आपको बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाना जरूरी होगा. कानूनी वाद-विवादों में आज के दिन आपकी जीत हो सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट