
उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 9 बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या को एक हफ्ते तक छिपाया गया, लेकिन अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल का इश्क, पति बना रुकावट
रीना और हनीफ का संबंध कोई नया नहीं था। पूछताछ में पता चला कि दोनों तीन साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन रीना पहले से शादीशुदा थी और उसके 9 बच्चे भी थे।
पति रतिराम को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी, जिससे घर में लगातार झगड़े होने लगे थे। आखिरकार रीना ने पति को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
18 जून की रात को रची गई खौफनाक साजिश
हत्या की पूरी योजना 18 जून को अमल में लाई गई। रीना ने किसी बहाने से अपने पति रतिराम को खेत में बुलाया, जहां हनीफ पहले से छिपा बैठा था।
जैसे ही रतिराम वहां पहुँचा, हनीफ ने उसे दबोच लिया और गला घोंटना शुरू किया। रतिराम ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन रीना ने उसके हाथ पकड़कर उसे बेबस कर दिया।
जब तक रतिराम की सांसें नहीं थमीं, दोनों ने उसे नहीं छोड़ा। बाद में उन्होंने उसकी लाश को एक ट्यूबवेल पर टांग दिया ताकि हत्या को आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके।
पहले भी भाग चुकी थी रीना
जानकारी के मुताबिक, रीना अपने प्रेमी हनीफ के साथ तीन साल में तीन बार घर छोड़ चुकी थी। हर बार वह वापस लौट आती थी और पति से माफ़ी मांग लेती थी।
लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि उसने अपने ही पति की हत्या कर दी।
शव मिलने के बाद टूटी चुप्पी
24 जून को जब रतिराम का शव ट्यूबवेल से मिला, तो शक की सुई रीना और हनीफ की ओर घूमी।
रतिराम के भाई अरविंद ने पुलिस को बताया कि रीना का अफेयर गांव के ही ईंट-भट्ठे के ठेकेदार हनीफ से चल रहा था।
इस बयान के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी।
रेलवे स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार को दरियागंज रेलवे स्टेशन के पास से रीना और हनीफ को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के वक्त हनीफ की खून से सनी टी-शर्ट भी बरामद की गई।
अब दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।