बसंत पंचमी के दिन 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सपा बसपा कांग्रेस समेत कई दलों के प्रत्याशी ने किया पर्चा दाखिल

UP Vidhan Sabha Election 2022 208 nominations canceled for 59 seats in  third phase Election

गोंडा। शनिवार को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त मे अलग अलग दल के 18 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न अदालतों मे नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विधानसभा सदर से बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह सपा से सूरज सिंह तथा कांग्रेस से रमा कश्यप ने नामांकन किया। इसी प्रकार विधानसभा करनैलगंज से सपा से योगेश प्रताप सिंह बीजेपी से अजय कुमार सिंह] तथा कांग्रेस से त्रिलोकीनाथ तिवारी विधानसभा कटरा बाजार से बीजेपी से बावन सिंह सपा से बैजनाथ दुबे] बीएसपी से विनोद शुक्ला] आम आदमी पार्टी से विजय प्रकाश वर्मा कांग्रेस से श्रीमती ताहिर बानो तथा निर्दल से कपिलदेव पाण्डेय ने नामांकन किया। विधानसभा मेहनौन से बीजेपी से विनय कुमार द्विवेदी तथा राइट टू रिकॉल पार्टी से सुहेलदेव पाठक विधानसभा तरबगंज से बीजेपी से प्रेम नारायण पांडेय मनकापुर DS बीजेपी से रमापति शास्त्री तथा भारतीय सुभाष सेना से श्रीमती कुसुमा व विधानसभा गौरा से बीजेपी से प्रभात वर्मा ने नामांकन किया। वहीं शनिवार को मनकापुर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चार सेट मे नामांकन पत्र लिया गया। जिलाधिकारी मार्कन्डेय शाही ने कोविड प्रोटोकाल के तहत प्रत्याशियों का नामांकन करवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें