
निघासन खीरी/ लखीमपुर खीरी : कोतवाली निघासन क्षेत्र के सुक्खनपुरवा गांव में बीती रात एक 18 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में अपने बिस्तर से लापता हो गई। सुबह परिजनों के जागने के बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो बड़ी लड़की बिस्तर से गायब मिली तो आनन फानन में गाँव और मोहल्ले वालों को इसकी सूचना दी और निघासन कोतवाली में लिखित सूचना दी। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे निघासन कोतवाल चन्द्रभान सिंह में मामले की छानबीन कर पीड़ित की हर सम्भव का भरोसा दिलाते हुए लड़की की सकुशल बरामदगी की बात भी कही।
लड़की के पिता रामबचन ने बताया कि मेरी 5 लड़कियां और एक लड़का सभी एक कमरे में मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे और पल्ले बंद थे जब सुबह मैं और मेरी पत्नी जागी तो मेरी पत्नी बच्चों को जगाने के लिए कमरे में पहुंची तो मेरी बड़ी बेटी काजल बिस्तर से गायब मिली, और बिस्तर पर लड़की का जैकेट और जमीन पर चप्पल मिले और मेरी बेटी को अपहरण करने की नियत से बिस्तर पर से खींच कर ले जाया गया है कमरे की जमीन पर लड़की को खींचने के निशान बने हुए हैं और कमरे के बाहर लगी नरकुल की टटिया भी टूटी हुई मिली, जिससे पिता रामबचन ने अपनी बिटिया के साथ किसी अनहोनी की शंका जताते हुए कोतवाली निघासन में अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सुक्खनपुरवा गाँव से एक लड़की के पिता की तरफ से अपह्रत होने की लिखित सूचना मिली है, मामले की एफआईआर दर्ज कर मौका मुआयना कर लड़की की तलाश में टीमें लगाई गयी है और जांच भी की जा रही है जल्द ही लड़की को सकुशल बरामद किया जाएगा।
एसएचओ चन्द्रभान यादव निघासन