
भास्कर समाचार सेवा
बदायूं । अपराध / अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 9-11-2022 को थाना सिविला लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों छविराम उर्फ राजकुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम अर्सिस वर्खिन थाना कुंवरगाव, महेन्द्र पुत्र अतिराज निवासी ग्राम अर्सिस वर्खिन थाना कुंवरगाव बदायूँ को कब्जे से तीन सौ सत्तानवे नकली नोट दो सौ रुपये की श्रेणी के कुल मूल्य 79,400/- रुपये व एक मोटरसाइकिल नं0 UP25AN5916 व दो मोबाइल फोन के आवला चौराहे पर बिलाल की बिल्डिंग मैटिरीयल की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया । जो नकली नोटो के कारोबार में लिप्त है । जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर अभियुक्तगण छविराम उर्फ राजकुमार व महेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 669/2022 धारा 489 (B) /489 (C) भादवि पंजीकृत किया गया ।अभि. छविराम उर्फ राजकुमार व महेन्द्र उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सहंसरवीर सिंह थाना सिविल लाइन, उ.नि. सुमित कुमार शर्मा, उ.नि. भानू प्रताप सिंह, हे.का. 288 अरविन्द कुमार, का. 199 मनोज कुमार, हे.का. 526 पुष्पेन्द्र कुमार व हे.का. 538 दीनदयाल थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ शामिल रहे।















