बिजनौर/ लखनऊ।आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस अब आम लोगों को डरा धमकाकर जबरान घर में घुस कर मन माना पैसा वौसली के कारोबार में जुटी हुई है। मामला थाना बिजनौर में तैनात दो सिपाहियों का है जहां बिजनौर थाना इलाके के घसियारी मोहल्ला निवासी रोहित,राम रावत व मनीराम,करन ने सिपाहियों पर धमका कर धन वसूली करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित करन ने बताया कि उसके घर सादी वर्दी में आशीष सिपाही और सुमित सिपाही पहुंचे।यह दोनों सिपाही घर में घुस कर करन और रोहित को धमका कर थाने ले चलने की बात करने लगे करन ने कारण पूछा तो कहने लगे की जितना पैसा हों वह सब निकाल कर दे दो नही तो जेल में सड़ा दूंगा।मजबूर करन और रोहित ने जेब और घर में रखे लगभग 25,000 हजार रूपए उन सिपाहियों ने ले लिये और कहा कि और पैसे का इंतजाम करो दूसरे दिन राहुल शुक्ला के द्वारा 10,000 रूपए करन को धमका कर लिए।
कहा कि किसी को बताना नही नहीं तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।पीड़ितों ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राणा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जुआं खेले जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी जिसमें सिपाहियों ने जुआं खेल रहे रोहित, राम अवतार और मनीराम को डांटा था।सिपाहियों द्वारा पैसे लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है,मामले की जांच करवाई जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X