20 साल पुराना हिसाब बराबर करने का मौका रोहित ब्रिगेड के पास, यहाँ लीजिये सभी जानकारी

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना हिसाब बराबर कर सकती है। कंगारुओं ने साल 2003 के विश्व कप फाइनल में भारत को 125 रन से हराकर चैंपियन बनने से रोक दिया था। लेकिन इस बार मेजबान भारत के पास कंगारुओं से बदला लेने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया वर्तमान में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित ब्रिगेड लगातार 10 मैच जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की ओर अग्रसर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कैसे मात दे सकती है?


दूसरी ओर, मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 10 मैचों में 711 रन बनाकर टॉप पर बने हुए हैं, वहीं रोहित शर्मा 550 रन के साथ टॉप 5 में शामिल हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का कोई जवाब नहीं है। शमी 6 मैचों में 23 विकेट लेकर शीर्ष पर विराजमान हैं।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (जो पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था) में रेनोवेशन होने के बाद से 4 मैच जीते हैं जिसमें भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से बड़ी जीत भी शामिल हैं। टीम इंडिया ने इसी विश्व कप में पाकिस्तान को धोया था।

बेशक ऑस्ट्रेलियाई टीम ओवरऑल वनडे में भारत पर राज करती हो बावजूद इसके टीम इंडिया ने उसे हाल में यानी वर्ल्ड कप से पहले अपने घर में 3 मैचों की सीरीज में पटखनी दी थी। इसके अलावा भारत ने मौजूदा विश्व कप के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। भारत ने इस विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शुरुआती कुछ विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें