SUV और ट्रक की टक्कर , एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में गुरुवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से हड़ंकप मच गया. सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में एक बच्ची, महिला और पुरुष शामिल हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक बरेली के रहने वाले तहम्मुल हुसैन (75) एसयूवी गाड़ी से लखनऊ आ रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने मलिहाबाद के पास गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 6 लोग सवार थे.
बालिका समेत छह लोगों की मौत, 19 घायल
बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के गुन्नौर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रोड़वेज की बस और बुलेरो वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में एक बालिका समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 19 लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एटा से बोलेरो पर सवार होकर 19 लोग नैनीताल जा रहे थे।
ननौरा-बदायूं मार्ग पर कालिका मंदिर के पास सुबह करीब सात बदायूं से दिल्ली जा रही राज्य परिवहन (रोड़वेज) की बस से बोलेरो वाहन की टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि एक डेढ़ साल की बालिका, दो महिलाएं और तीन पुरुषों समेत छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों वाहनों के करीब 19 लोग घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कई की हालत गंभीर है ।
ललितपुर में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत

ललीतपुर। उत्तर प्रदेश ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को श्रद्धालुओ से भरी एक पिकअप वाहन के पलट जाने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 32 अन्य घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार ने दीपवली त्योहार के अवसर पर कुछ श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर ओरछाधाम से लौट रहे थे। इस बीच शहर कोतवाली क्षेत्र मेें एक गाय को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार वाहन पलट गया जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 32 अन्य घायल हो गये।
उन्होने बताया कि घायलों में दस की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को झांसी मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।
बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के देवरनिया क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दो युवकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने शुक्रवार को यहां बताया कि जहानाबाद मार्ग के दमखोदा के पास गुरूवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे से जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रहे मोटर साइकिल से जा टकरायी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मुम्मिल(18)ने मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि घायल फैजान(20) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि दोनों युवक जहानाबाद से अपने घर लौट रहे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये है।
मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार चार लोगों की मौत,एक घायल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली और टक्कर मार दी जिससे तीन सगे भाईयों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई अौर एक घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार तिवावी इलाके के छथेला गांव से पांच लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर पराली लेने हरियाणा जा रहे थे । मेरठ-शामली हाईवे पर मध्यरात्रि के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी । हादसे में नूर मोहम्मद के तीन पुत्रों मेहराज (33) सरफराज (32) और 30 वर्षीय इसरार के अलावा उनके चचेरे भाई 23 वर्षीय शारुख की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये । घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत ठीक है।