कोलकाता । अमूमन लोग आसमान से रुपयों की बारिश होने के सपने देखते हैं लेकिन राजधानी कोलकाता में बुधवार को कई लोगों का यह सपना साकार हो गया।
बड़ाबाजार के वेंटिकन स्ट्रीट में दोपहर के समय सड़क किनारे से गुजरने वाले लोगों के शरीर पर अचानक ऊपर से रुपये गिरने लगे। पहले तो लोग चकित थे और विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन बंडल के बंडल जब रुपये गिरने लगे तो आसपास के दुकानदार और गुजरने वाले लोग लूटने में लग गए थे। 2000, 500 और 100 रुपये के लाखों नोट ऊपर से बरसते रहे और लोग लूटते रहे। कईयों ने तो अपनी जेब भर ली और और वहां से चलते बने।
अद्भुत नजारा
कोलकाता में IT RAID के दौरान खिड़की से फेंके नोट
एक शख्स ने 500 और 2000 के नोट नीचे फेंके
मौके पर पंहुची पुलिस ने तीन लाख रुपये जब्त किये.
कुल कितने रूपए फेंके गए
इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है@parulsabherwal @PushpTalk @sumitokm @SmritiS24856750 pic.twitter.com/F3yltiGr0M— Arun Juyal@निरंतर कार्य (@arunjuyal) November 20, 2019
पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है लेकिन जब रुपये की बारिश होने की जानकारी मिली तो आसपास से लोगों का मजमा उस इमारत के नीचे लग गया था। छठी मंजिल से रुपये गिर रहे थे। भारी भीड़ और रुपये गिरने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब पता चला कि उस इमारत में कई निजी कंपनियों का दफ्तर है जहां दोपहर के समय आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। पकड़े जाने के डर से बिल्डिंग की छठी मंजिल पर मौजूद शौचालय की खिड़की से लोग रुपये फेंक रहे थे। उसी को लूटकर राहगीर मालामाल हो गए हैं। शाम 6:30 बजे खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान चल ही रहा था।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह से 17 दिसम्बर 1995 को पुरुलिया जिले के आसमान से हथियार बरसने लगे थे जिससे लोग काफी डर गए थे। यह मामला पूरे देश में सुर्खियां बना था।