इस कंपनी ने पेश की रिवर्स गियर वाली पहली बाइक, फीचर्स देख कर आपभी कहेंगे… 

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जापानी टू-वीलर निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में भी अपनी नई बाइक होंडा गोल्ड विंग की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 26.85 लाख रुपये है। बता दें कि इसकी खासियत ये है कि यह रिवर्स गियर वाली भारत की इकलौती बाइक है।

इस बाइक की डिलीवरी शुरू होते ही कोच्चि शहर में तीन यूनिट्स ग्राहकों को दे दी गई है। इस गोल्ड विंग बाइक को 2018 ऑटो एक्स्पो में होंडा ने पेश किया था।

Navodayatimes

जानें फीचर्स

  • इस बाइक में कंपनी ने कई हाईटेक फीचर दिए हैं जैसे ऐपल कार प्ले इंटिग्रेशन।
  • 1833 सीसी का इंजन।
  • इंजन 93 हॉर्सपावर की ताकत और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।
  • इंजन डीसीटी से लेस यानी 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ है।
  • इससे ट्रैफिक में वॉकिंग मोड में चलने के साथ ही रिवर्स गियर में भी चल सकती है।
  • विशबोन फ्रंट सस्पेंशन के साथ होंडा की पहली बाइक।
  • न गियर लिवर है और न क्लच। गियर को हैंडलबार पर लगे स्विच से कंट्रोल किया जाएगा।
  • क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन अडजस्ट करने की सुविधा, स्मार्ट की कंट्रोल फीचर्स और यूएसबी पोर्ट हैं।
  • 7 इंच का टीएफटी टचस्क्री इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल आईफोन से कनेक्ट होगा।
  • एप्पल मैप्स, एप्पल म्यूजिक आदि सर्विसेज को बाइक की स्क्रीन पर देख सकते हैं।
  • स्मार्ट ऑडियो सिस्टम से लैस।
  • बिना हेल्मेट निकाले मिलेगी फोन कॉल करने की सुविधा।
  • इस बाइक को अब तक सिर्फ 35 लोगों ने ही बुक की है।
  • 2018 गोल्ड विंग कैंडी आरडेन्ट रेड कलर में उपलब्ध है।
  • कीमत 26.85 लाख रुपये नई दिल्ली, एक्स-शोरूम।

Navodayatimes

बाइक के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि 2018 गोल्ड विंग हल्की, ज्यादा पावरफुल और बेहद फुर्तीली है। 2018 गोल्ड विंग होंडा 2 व्हीलर्स के ऑटो एक्स्पो पवेलियन की शो-स्टॉपर थी। 35 से ज्यादा बुकिंग्स और इसके लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हमें खुशी है कि हमने 2018 गोल्ड विंग की डिलीवरी शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें