एसपी संजीव त्यागी कोरोना महामारी से लोगो को कर रहे जागरूक, विदेश तक हो रही प्रशंसा
शहजाद अंसारी बिजनौर। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी फाइट कोरोना फेसबुक पेज के सहारे सोशल मीडिया को हथियार बनाकर दिन रात कोरोना महामारी से पूरे जनपद को जागरूक कर बचाने में लगे है एसपी संजीव त्यागी व उनकी फाइट कोरोना टीम की मेहनत का ही फल है कि देश के अन्य जनपदों के आला अधिकारी तो इससे प्रेरणा ले ही रहे हैं साथ ही आपदा के समय एसपी संजीव त्यागी ने नया प्रयोग कर सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुए फेसबुक लाइव पर लोगों को जागरूक करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। कोरोना नोडल अधिकारी सीओ महेश कुमार] सीओ अर्चना सिंह की टीम ने जनपद के लोगों की लॉक डाउन के दौरान इतनी समस्याओं का निराकरण किया कि फाइट कोरोना टीम की जनपद व प्रदेश के अलावा देश विदेश तक प्रशंसा हो रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के भारत में दस्तक देते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन के बाद सभी जिलों के अधिकारी अपने अपने ढंग से लोगों को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करने में लग गए। ऐसे माहौल में लॉक डाउन के दौरान जनपद बिजनौर में लोगों को खासतौर से अशिक्षित व दूरदराज के लोगों को जागरूक करना बहुत बड़ी चुनौती था जिसे पूरा करने के लिए एसपी संजीव त्यागी ने फेसबुक लाइव के जरिये फाइट कोरोना पेज की रचना की। एसपी संजीव त्यागी लोगों को लाइव आकर रु ब रु होने लगे उनकी टीम के सीओ महेश कुमार] सीओ अर्चना सिंह ने जहां कोरोना नोडल अधिकारी के रूप में कमान संभाली वहीं उनकी टीम के संजय गिरी] नन्दकिशोर] विवेक तोमर] संदीप राजपूत] आकाश आदि दिन रात मेहनत करते हुए लोगो को जागरुक कर उनकी समसयाओं का निराकरण करने में लगे है। उधर जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय] एडीजी जोन बरेली अविनाश चन्द्र अलावा बच्चो से ऑनलाइन ही प्रतियोगिता के माध्यम से] विभिन्न डॉक्टरों व धर्मगुरुओं के माध्यम से बार बार यही संदेश दिया कि जनपद में कोरोना को हराकर ही दम लेना है उनकी कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं हालांकि जनपद में लाखों की संख्या में अशिक्षित लोगों की संख्या व जागरूकता के अभाव के कारण कुछ लोग इस महामारी की चपेट में भी आये लेकिन एसपी संजीव त्यागी व उनकी पुलिस की सक्रियता से जल्द ही उसपर काबू पा लिया गयाएसपी संजीव त्यागी ने पुलिस के सेवा समर्पण और सुरक्षा की ऐसी मिसाल पेश की है जो शायद पूरे देशभर में शायद ही दूसरी हो। लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा लोगों से अभद्रता के सैकड़ो मामले देशभर से सामने आए लेकिन जनपद में एसपी संजीव त्यागी की अनुशासित पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ साथ समर्पण सेवा और आमजन की सुरक्षा करती रही जिससे काफी संख्या में लोगों का जुड़ाव फेसबुक के फाइट कोरोना पेज से हो पाया और लाखों लोगों ने एसपी संजीव त्यागी के लाइव सन्देश को सुना और उस पर अमल किया। एसपी संजीव त्यागी की इस रचना से प्रसन्न होकर जागरूक लोगों जैसे पत्रकार शहजाद अंसारी] मनीष राणा] प्रेम कुमार शर्मा एडो0] संजय अग्रवाल] कमल सैनी ने उनके संदेशों को व्हाट्सप्प के जरिए दूरदराज में बैठे लोगों तक पहुंचाया और यह सकारात्मक संदेश गांव गांव तक फैलता ही चला गयाएसपी संजीव त्यागी के फाइट कोरोना पेज की लोगों को जागरूकता तक ही नहीं बल्कि सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रतिदिन की जरूरी चीजों को डोर टू डोर वितरित करने जरूरतमन्दों की सहायता करने वंचित वर्ग को भोजन की व्यवस्था कराने के लिए भी बेहद मददगार साबित हुआ है जिसकी जनपद व देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक प्रशंसा हो रही है।