2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने में लगीं

रुड़की। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है, तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने में लग गई है। रविवार देर शाम मन्नाखेड़ी गांव में पूर्व विधायक बीएसपी के हाजी सरवत करीम पहुंचे वही सभी ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम का भव्य स्वागत माला पहना कर किया। आपको बता दे कि इसी कड़ी में मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक व बसपा नेता हाजी सरवत करीम अंसारी मंगलौर के मन्नाखेड़ी गांव में पहुंचे, मन्नाखेड़ी गांव में हाजी सरवत करीम अंसारी का लोगो ने समर्थन किया तो वहीं बसपा नेता सरवत करीम अंसारी ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के दाम पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया, साथ ही उन्होंने कॉंग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लोगो से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील की इस मौके पर कॉंग्रेस पार्टी का दामन छोड़ मन्नाखेड़ी निवासी राजेन्द्र शर्मा उर्फ राजू ने बसपा का दामन थाम लिया है। इस मौके पर जसपाल राजेंद्र शर्मा, बिट्टू शर्मा, रफल सिंह, संजय आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...