यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न
वित्तीय वर्ष 2032-24 के बजट में की गई 23 फीसद की वृद्धि 5,624 करोड़ रुपए के बजट पर लगी बोर्ड की मुहर भास्कर समाचार सेवा ग्रेटर नोएडा।यमुना एक्सप्रसवे औद्योगिक विकास की बोर्ड बैठक सोमवार को चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में कई हत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 23 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।प्राधिकरण बोर्ड ने 5624 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी। बैठक में प्राधिकरण का आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत किया गया।आगामी वित्तीय वर्ष में 5574 करोड़ रुपए की प्राप्तियां प्रस्तावित की गई हैं भूमि अधिग्रहण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 1,530 करोड़ रुपए काऋण लिया जाएगा। प्राधिकरण ने 801 करोड़ रुपए बतौर ऋण वापस करेगा। अन्य मदों में 15 करोड़ रुपये वापस करने का लक्ष्य रखा गया है।विकास कार्यों के लिए बजट में 26 प्रतिशत और जमीन खरीद की मद में 20 प्रतिशत बजट की वृद्धि की गई है। मल्टी मॉडल कनक्टिविटी (मेट्रो, पॉड टैक्सी आदि) के लिए 500 करोड़ और जेवर एयरपोर्ट के लिए 805 करोड़ रुपए आरक्षित किए गए हैं। प्राधिकरण ने कर्ज लेने के बजाय 533 रुपए का कर्ज वापस किया है। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉ. रुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रवींद्र सिंह, ओएसडीशैलेंद्र भाटिया आदि अधिकारी शामिल हुए। नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी समेत तमाम अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। ——– मद का नाम प्रस्तावित बजट (करोड़ रुपए में) भूमि अधिग्रहण 1851 विकास एवं निर्माण कार्य 1395 जेवर एयरपोर्ट (अंशदान) 805 मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी … Read more










