
पटना। बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग इस मतदान में अंतिम मतदान प्रतिशत 65.08 प्रतिशत दर्ज हुआ है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 57.29 तथा लोकसभा चुनाव 2024 में यह 56.28 था।
ऐसे में पिछले दो चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 57.29 प्रतिशत जबकि 2025 में यह बढ़कर 65.08 प्रतिशत रहा। ऐसे में मतदान में 7.79 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
वहीं लोक सभा चुनाव 2024 में मतों का प्रतिशत 56.28 प्रतिशत था, जिससे 8.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्क्रूटिनी की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में नियमानुसार सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। स्कूटनी में सभी जिलों में कुल 83 अभ्यर्थी एवं 385 निर्वाचन अभिकर्ता सम्मिलित हुए। इस तरह से यह कुल संख्या 468 रही। किसी भी मतदान केंद्र से पुनः मतदान की कोई आवश्यकता नहीं पाई गई है तथा इस संबंध में कोई प्रतिकूल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
मतदान में उपयोग किए गए सभी ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट सहित) को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम में विधिवत रूप से सील कर सुरक्षित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी आदि प्रावधान सुनिश्चित किये गये है।
मॉक पोल के दौरान खराब पाये गये एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को आयोग के निदेशानुसार अयन्त्र चिन्हित स्ट्राँग रूम में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि मतगणना 14 नवम्बर, 2025 को निर्धारित है। प्रथम चरण में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रहा।














