पांचो विधानसभा से पांचवे दिन 22 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 

नामांकन करते कटेहरी से बसपा प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय 

तीन उम्मीदवारों ने पुनः किया नामांकन

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद में नामांकन के पांचवे दिन 22 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमे 3 उम्मीदवारों द्वारा पुनः नामांकन किया गया। मुख्य रूप से कटेहरी से बसपा प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय, कांग्रेस के चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रतीक पांडेय पूर्व विधायक पवन पांडेय के पुत्र हैं, नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडेय ने कहा बहन कुमारी मायावती द्वारा सर्व समाज का जो कार्य शुरू किया गया था, सपा व भाजपा की सरकारों ने सभी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। बसपा की सरकार बनने के बाद उन सभी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। महंगाई, रोजगार व छुट्टा पशुओं का बड़ा मुद्दा है। प्रतीक पांडे ने बताया कि जनपद में बसपा प्रथम स्थान पर है सपा व भाजपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं। अकबरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका जायसवाल ने कहा कि लड़की हु लड़ सकती हूं कोई राजनैतिक मुद्दा नही है, यह सामाजिक मुद्दा है, यह बहुत ही व्यक्तिगत मुद्दा है। इससे महिलाओ को प्रेरणा मिलती है। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर से मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी से बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडे द्वारा चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा आलापुर से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी निखिल राव द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा कटेहरी से बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ओमवीर वर्मा द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा आलापुर से निर्दल प्रत्याशी राम बच्चन द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा कटेहरी से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी निशात फातिमा द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा अकबरपुर से निर्दल प्रत्याशी नीलम वर्मा द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र टांडा से निर्दल प्रत्याशी गुलाम किबरिया द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रियंका जायसवाल द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर से जन सहयोग पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार वर्मा द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर से भारतीयजनता पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निपाद द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रामवरन प्रजापति द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र जलालपुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राकेश पांडे द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र आलापुर से कांग्रेश पार्टी प्रत्याशी सत्यम वदा द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। क्षेत्र जलालपुर से बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी जय सिहं राणा द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर से भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद अतीक द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र टांडा से बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी जावेद अहमद सिद्धकी द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा आलापुर से विकासशील इंसान पार्टी प्रत्याशी प्रेमलता द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक