फ्लैट पर कब्जा कर हड़प लिए 23 लाख रुपये

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। 23 लाख से अधिक रुपये हड़पकर फ्लैट पर कब्जे की शिकायत पुलिस से की गई है। युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा थाने में दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की। पीड़ित का कहना है, आरोपित उसको धमकी दे रहा है। थाना खरखौदा क्षेत्र के उलधन गांव निवासी सलीम पुत्र अजीज ने बताया, ब्रहमपुरी के ईरा गार्डन में उसका फ्लैट है। महलका निवासी अखलाक पुत्र इब्राहिम के नाम 2018 में फ्लैट का बैनामा 29 लाख में कर दिया गया था। अखलाक ने दस लाख का चेक, दो लाख नकद तथा 17 लाख 50 हजार रुपये का ऋण बैंक से लिया था। सलीम ने बताया, दस लाख का चेक बैंक में नहीं लगाया गया, क्योंकि अखलाक ने उक्त रकम का भुगतान नकद करने का आश्वासन दिया, लेकिन चार साल गुजरने के बाद भी वह रकम नहीं दे पाया। कुछ समय पहले फ्लैट को लेकर समझौता हुआ, जिसमें 13 लाख से अधिक की रकम उसके बैंक में डाल दी गई। आरोप है, 23 लाख से अधिक रुपये लेने के बाद भी अखलाक फ्लैट खाली नहीं कर रहा। अब उसे हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से धमकियां दिलवाई जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक