18 लाख की 234 पेटी अवैध शराब बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

file photo
  • पुलिस की छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। बीती रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कुण्डा जितेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव मय हमराह, आबकारी निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह मय टीम व प्रभारी स्वाट टीम प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र मानिकपुर के लाला बाजार में एक दूसरे के अगल-बगल स्थित अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों में से अंग्रेजी शराब की दुकान से विभिन्न ब्राण्ड की 209 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (जिस पर फार सेल हरियाण व अरूणाचल प्रदेश अंकित है) व देसी शराब की दुकान से 25 पेटी देसी अवैध शराब के साथ दोनों दुकानों से एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बाबू द्वारा बताया गया कि दुकान के मालिक महेन्द्र प्रताप यह अवैध शराब कहीं से दो दिन पहले पिकअप से लगदवाकर लाये थे। हम लोग इन शराब की शीशियों पर उत्तर प्रदेश आबकारी का फर्जी क्यूआर कोड चस्पा करके ग्राहकों को उत्तर प्रदेश की शराब बताकर मुनाफे के लिये बेंच देते हैं।

इसी क्रम में देसी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश ने बरामद अवैध देसी शराब के सम्बन्ध में बताया कि, दुकान के मालिक सुधीर कुमार पुत्र रामलखन नि0 झोकवारा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ दो-तीन दिन पहले यह शराब लाये थे, हम लोग अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से शराब की शीशियों को खोलकर शराब में मिलावट करके, ढक्कन पर क्यूआर कोड बदल देते हैं तथा उसे उत्तर प्रदेश की शराब बताकर ग्राहको को बेंच देते हैं। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याम बाबू शुक्ला पुत्र स्व0 राज नारायण शुक्ला नि0 आलापुर थाना नवाबगंज व कमलेश कुमार यादव पुत्र श्रीनाथ यादव नि0 मोहद्दीनगर विश्रामपुर थाना हथिगवां, प्रतापगढ़ शामिल रहे। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री जितेन्द्र सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0 नन्हेलाल यादव, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी दीपक यादव, आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी विधिचन्द्र, आरक्षी सौरभ पाण्डेय, आरक्षी मनीष यादव व आरक्षी आयुष यादव थाना मानिकपुर, आबकारी निरीक्षक पी0एन0 सिंह, प्रधान आबकारी आरक्षी श्रीकान्त तिवारी व आरक्षी मो0 सुहैल आबकारी टीम क्षेत्र लालगंज शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...