24 अप्रैल को कानपुर में गरजेगें मोदी, मेट्रो स्टेशन को देंगे हरी झंडी, जानिए क्या है तैयारी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज,  मोदी-योगी 4 मेट्रो स्टेशनों को करेंगे लोकार्पण

कानपुर।  देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ सकते है, मोदी शहर में आकर मेट्रो के दूसरे फेज़ को हरी झंडी देंगे इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश की राज्यपाल सहित कई दिग्गज नेता व मंत्री भी रहेंगे, वही प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मेट्रो ने तैयारियां तेज कर दिया वह प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं.  
वही यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने कार्यक्रम के को देखते हुए मेट्रो परिसर में साफ सफाई और रंगाई पुताई के कार्यक्रम को तेज़ कर दिया है, वही इससे पहले प्रधानमंत्री ने 28 दिसंबर 2021 को करीब 9 किलोमीटर सेक्शन को हरी झंडी दिखाई थी,

10 अप्रैल तक मिल सकती है एनओसी

कानपुर, मेट्रो प्रशासन ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ करते हुए पोस्टर वेलकम बैनर सहित अन्य प्रचार समाग्री छपाने का कार्य शुरू कर दिया है, मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि रेल सुरक्षा अनापत्ती प्रमाण पत्र 10 अप्रैल तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,


प्रधानमंत्री पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों का करेंगे लोकार्पण

कानपुर, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा पहले कोरिडोर के दूसरे पेज में पांच नय अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का लोकार्पण हो करेंगे जिनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेन्ट्रल, शामिल है इन स्टेशनों का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है सिर्फ साफ सफाई और वेलकम सुंदरी करण का अब शेष कार्य बचा हुआ है,इन स्टेशनों पर तीन नई मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है


लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी विशाल जनसभा भी कर सकते है

कानपुर, प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो स्टेशनों के लोकार्पण के बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह जनसभा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, प्रशासन जनसभा के लिए जगह भी तलाश करनी शुरू कर दी है, हालांकि जनसभा के लिए अभी जगह चिन्हित नहीं हो सकी है प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन