25 जुलाई राशिफल: इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, तुला राशि वालों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण

आज के दिन मेष राशि वालों को मानसिक शांति और अच्छी जीवन शैली का आनंद मिलेगा, जबकि वृषभ राशि वालों को आर्थिक स्थिति में मजबूती के संकेत हैं. मिथुन राशि वालों को शुभ समाचार मिल सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कर्क राशि वालों को धैर्य और शांति से काम लेना होगा, जबकि सिंह राशि वालों को नई योजना शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन बिजनेस के लिए अच्छा साबित होगा. तुला राशि वालों को धन और सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वृश्चिक राशि वालों को सोच-समझकर चलना होगा.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बढ़िया बीतेगा. धन लाभ होने की अच्छी संभावना है. आज के दिन आपको मानसिक शांति मिलेगी और अच्छी जीवन शैली का आनंद प्राप्त होगा. पूरा दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. परिवार के सदस्यों की तरप कोई शुभ समाचार सुनने को आज के दिन मिल सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए आज का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं है. कोई बहुत बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपने बड़ों से तर्क-वितर्क से बचना होगा. बेकार की चीजों में उलझनें से बचना होगा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की जरूरत है. प्रेम जीवन में नई तरह का उमंग और जोश दिखाई देगा.

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के संकेत है. धन के मामले में आपको आज के दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. आय के अतिरिक्त स्त्रोतों का निर्माण होगा. निवेश के लिहाज से समय बेहतर रहेगा. लेकिन कार्यस्थल पर आज के दिन आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. आपको विरोधी आपका काम बिगाड़ने में भरसक कोशिश करते हुए दिख सकते है. ऐसे में आपको सतर्क रहना होगा और यह तय करना होगा कि कौन आपका शुभचिंतक है और कौन विरोधी. सेहत के मामले में आपको सावधानी दिखानी पड़ेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को आज के दिन शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को दूसरी जगहों से बेहतर अवसर की तलाश आज के दिन पूरी होगी. किसी को उधार दिया हुआ धन आज के दिन आपको वापस मिल सकता है. जो लोग किसी व्यापार में उनको आज के दिन कोई नई योजना पर काम करने का समय हैं. पुरानी चीजों को अब अपडेट करने का समय आ चुका है. वैवाहिक जीवन के मामलों आपको आज साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. लेकिन आज के दिन आप किसी दूसरे पर जररूत से ज्यादा विश्वास करने से बचें और वाहन आदि चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन बहुत ही धैर्यपूर्वक और शांत रहकर किसी महत्वपूर्ण कार्य को करना होगा. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा. आपको आज के दिन धन के मामले में बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई सुनहरा और अच्छा अवसर मिल सकता है, जिससे आप करियर में कोई नया मुकाम हासिल करेंगे. जो लोग व्यवसाय आदि में है उनको लिए कोई अच्छी डील आज के दिन हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखद बीतेगा और जो लोग किसी के संग प्रेम संबंधओं में उनको आज के दिन साथी की तरफ कोई सरप्राइज मिल सकता है. सेहत आज के दिन ठीक रहेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आपको अपने लोगों से संवाद स्थापित करना होगा. आपके लिए नई योजना शुरू करने के लिए बहुत ही शुभ दिन है. आज के दिन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. किसी परेशानी में आज के दिन आपको अपने घरवालों, दोस्तों और सगे संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज का दिन उनके लिए मिलाजुला रहेगा. कार्यस्थल पर काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है और जो लोग किसी व्यापार से जुड़े हैं उनको आज के दिन अच्छा मुनाफा और अच्छी डील मिल सकती है. सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा साबित होगा. कार्य में आ रही अड़चनें आज के दिन दूर होंगी. जो काम लंबे समय से रुका हुआ था आज वह पूरा हो सकता है. आपको आज के दिन किसी दोस्त की वजह से अतिरिक्त कमाई के अवसर मिल सकते हैं. अगर आपका किसी के साथ कोई वाद-विवाद का मामला चल रहा है तो वह आपसी सहमति से सुलझ जाएगा. कामकाज के सिलसिले में छोटी यात्राओं का योग बन रहा है. लेकिन आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए ज्यादा भागदौड़ से बचना होगा. लवलाइफ के मामले में आज का दिन रोमांस का रहेगा. साथी संग किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि वालों को आज के दिन धन और सेहत संबंधी कुछ परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. आपको आज के दिन कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जहां पर अच्छा वेतन और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हुए हैं आज का दिन उनके लिए बढ़िया रहेगा. निवेश के मामलों में धन बनाने में सफल होंगे. पहले की तुलना में आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. प्रेम संबंधों में मनमुताबिक साथी की तरफ से प्यार और सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक राशि

आज के दिन आपको सोच समझकर चलना होगा. करियर-कारोबार में संतुलन बनाकर चलने में ही बड़ी कामयाबी आज के दिन आपको मिल सकती है. जिन लोगों का कोई कोर्ट-कचहरी में वाद-विवाद चल रहा है, आज के दिन उनको इससे छुटकारा मिल सकता है. कार्यस्थल पर आज आपके अंदर जोश और ऊर्जा भरपूर रहेगी. आपको आज के दिन किसी को बिना मांगे कोई सलाह देने से बचना होगा. प्रेम-संबंधों में आपको आज के दिन किसी नए साथी की तलाश पूरी होगी. सेहत में आज कुछ मामूली रूप से गिरावट देखने को मिल सकती है.

धनु राशि

धनु राशि वाले आज के दिन कामकाज को लेकर ज्यादा जोश और जुनून में रहेंगे. आपको नए अवसरों की तलाश दिनभर रहेगी. आज के दिन भाग्य का साथ आपको मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. संतान की कामयाबी पर आपको खुशी मिलेगी. छोटी-मोटी यात्राओं को योग आज बन रहा है. आज का दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. लाभ के अवसरों में अच्छी वृद्धि हो सकती है. आज के दिन किसी खास और प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

मकर राशि

आर्थिक नजरिए से मकर राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में धन खर्च बढ़ सकता है. आपको आज के दिन अपनी किसी पैतृक संपत्ति की बिक्री से अच्छी खासी रकम एकत्रित हो सकती है. आज के दिन आपको किसी काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. घर पर किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन पूरा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. बच्चों संग आज के दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. सेहत के मामले में आज के दिन आपको कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और बेफिजूल के खर्चों से बचना होगा. परिवार के सदस्यों के बीच किसी मुद्दे को लेकर थोड़ी बहसबाजी हो सकती है. ऐसे में कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर करनी चाहिए. जो लोग नौकरीपेशा हैं और जिसका अपना कोई व्यापार है आज के दिन उनको लाभ में हिस्सेदारी मिल सकती है. आज के दिन किसी नई योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. आज के दिन आपको सभी तरह की कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा तभी कुछ काम बनेंगे. लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन अच्छा और रोमांस से भरपूर रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मौज-मस्ती से भरा रहेगा. आज के दिन भाग्य का साथ मिलने से मुश्किल से मुश्किल काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. कानूनी मामलों में आज के दिन आपकी जीत हो सकती है. जो लोग नौकरी को लेकर परेशान हैं आज के दिन उनको कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सुख-साधनों में वृद्धि होगी. दोस्तों और परिवार के सदस्यों की तरफ से आपको पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. अचानक धन लाभ कुछ मौके आपके हाथ लग सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के लिए कुछ प्रयासों में सफलता मिलती दिखाई पड़ रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक