25 साल के युवक की वियाग्रा की 10 गोलियां खाने से मौत

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को शक्तिवर्धक दवा (वियाग्रा) खाने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताजा जा रहा है कि युवक ने वियाग्रा की 10 गोलियां खाई थीं। युवक ने आत्महत्या की है या फिर गोलियों के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

गोलियों का ओवरडोज या आत्महत्या ?

25 साल के युवक बाबूलाल मीणा को गंभीर हालत में भोपाल के पटेल नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। अस्पताल से मर्ग की सूचना मिलने के बाद जब पिपलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉक्टर्स ने बताया कि शक्तिवर्धक दवाई (वियाग्रा) का ओवरडोज लेने के कारण युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने 10 गोलियों का सेवन किया था। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस बात की तफ्तीश में जुट गई है कि युवक ने आत्महत्या तो नहीं की है।

सुसाइड की आशंका

पुलिस के मुताबिक गोलियां खाने की बात प्रारंभिक जांच में सामने आई है। युवक घर पर माता-पिता और दो भाईयों के साथ रहता था। युवक की शादी नहीं हुई थी और वो प्राइवेट जॉब करता था। पुलिस को युवक के घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

खबरें और भी हैं...