उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में डकैती के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के डकैत को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने सितारगंज से गिरफ्तार किया है। डकैत सितारगंज का निवासी है बाद में उसे यूपी एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश के थाना हैदरगढ़, बाराबंकी पुलिस ने डकैती में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी डकैत सितारगंज, वार्ड नंबर आठ निवासी फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था। जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ फरमान के संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि आरोपित सितारगंज में है।
इस पर एसटीएफ उत्तराखंड के उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, गोविंद सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर मलहोत्रा, राजेंद्र सिंह महरा, किशोर कुमार और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ के उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, कृष्ण कांत शुक्ला, पवन बिसेन, अफजल सितारगंज पहुंच गए। जहां एसटीएफ ने फरमान को उसके घर के बाहर से दबोच लिया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए डकैत फरमान को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है।
2021 से था फरार, सितारगंज थाने का है हिस्ट्रीशीटर
पकड़ा गया डकैत फरमान उर्फ आरिफ अपने साथियों के साथ ट्रकों में लूटपाट करता था। इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरमान जून 2021 से फरार चल रहा था। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया डकैत की सितारगंज थाने में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।