26/11: क्या सरहद पार से रची गई थी मौत की स्क्रिप्ट, तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे !

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य के आरोपी ताहावुर हुसैन राणा से NIA लगातार पूछताछ कर रही है. एजेंसी ने दावा किया कि उसके पास राणा के खिलाफ कई अहम सबूत हैं. इसके बाद NIA कोर्ट ने कहा है कि एजेंसी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जो उनके इस साजिश में शामिल होने की ओर इशारा करते हैं.

अदालत ने राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजने की मंजूरी दी. इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज चंदर जीत सिंह ने की. सिंह ने कहा कि इस मामले में बहुत गहरी साजिश है, जिसे समझने और पूरी तरह उजागर करने के लिए राणा से लगातार पूछताछ जरूरी है. 

क्या बोले जज?

जज ने कहा, इस मामले में देश की सुरक्षा से जुड़ी बातें हैं. सबूत दिखाते हैं कि साजिश भारत की सीमा से बाहर तक फैली हुई थी और देश के कई शहरों, यहां तक कि राजधानी दिल्ली में भी हमले की योजना बनाई गई थी. चूंकि राणा इस मामले में पकड़े गए पहले आरोपी हैं, इसलिए जांच एजेंसी को पूरे मामले की गहराई से जांच करने का पूरा मौका मिलना चाहिए ताकि कोर्ट के सामने पूरे तथ्य रखे जा सकें.

कोर्ट ने यह भी कहा कि वैसे तो सीआरपीसी की धारा 167 के तहत पुलिस हिरासत 15 दिन की होती है, लेकिन UAPA की धारा 43-डी के तहत यह हिरासत 30 दिन तक दी जा सकती है. वहीं जब राणा से पूछा गया कि उसके पास कोई वकील है? तो उसने मना कर दिया. 

राणा का बयान

राणा ने कहा कि उन्हें कोई ऐसा वकील चाहिए जो इस केस से नाम कमाने की कोशिश न करे. इस पर कोर्ट ने लीगल एड के वकील को निर्देश दिया कि वे मीडिया से इस केस के बारे में कोई बात न करें और अगर उनकी पहचान अभी तक मीडिया को नहीं पता है, तो वह भी सार्वजनिक न की जाए.

राणा से पूछे जा रहे ये सवाल

NIA राणा से हमले से जुड़े पाकिस्तानी साथियों के बारे में पूछ रही है. उसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ काम किया था. इसलिए उससे जुड़े में सवाल किए गए हैं. राणा से उन व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी जिनसे उसने मुलाकात की थी. राणा की देश-विदेश सभी यात्रा से जुड़े एक-एक बात पूछी जाएगी. उससे हमले की साजिश किसने बनाई और इसे कैसे संचालित किया गया आदि सवालों पूछे जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन