26 साल पहले इस गाने पर जबरदस्त हुआ था बवाल, करिश्‍मा ने शेयर किया किस्‍सा

बॉलीवुड दीवा करिश्‍मा कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज मेंटलहुड के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं । एक्‍ट्रेस लंबे समय बाद अभिनय में वापसी कर रही हैं और बड़े पर्दे की जगह डिजिटल पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में हैं । प्रमोशनल ईवेंट के दौरान करिश्‍मा अपने कुछ उन किस्‍सों से भी पर्दा उठा रही हैं जिन्‍हें लेकर तब जमकर बवाल हुए थे जब वो पर्दे पर नजर आए थे । करिश्‍मा कपूर का एक ऐसा ही गाना भी था जो हिट तो बहुत हुआ था लेकिन काफी बोल्‍ड होने के कारण जमकर सुर्खियों में रहा था ।

खुद्दार फिल्‍म के गाने पर बोलीं करिश्‍मा कपूर
करिश्मा कपूर ने मेंटलहुड के प्रमोश के दौरान 1994 में आए अपने एक बवाली गाने को लेकर अनुभव शेयर किया है ।     साल 1994 में करिश्मा कपूर की फिल्म खुद्दार के गाने सेक्‍सी सेक्‍सी को लेकर तब खूब बवाल हुआ था । गाने के बोल को लेकर इतनी आपत्ति दर्ज हुई कि फिल्ममेकर्स को इस गाने के बोल बदलकर ‘बेबी बेबी मुझे लोग बोले’ करना पड़े । अब 26 साल बाद एक्‍ट्रेस ने इसे लेकर अपना रिएक्‍शन दिया है ।

लगा था लोग तारीफ करेंगे …
करिश्‍मा कपूर ने वेबसाइट पिंकविला को दिए इंटरव्‍यू में कहा –  ‘जब मैंने ‘सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोलें’ गाना किया तो  जमकर विवाद हुआ थ । लेकिन आज के समय में इस शब्द का काफी इस्तेमाल किया जाता है। आज की अभिनेत्रियां टाईट शॉर्ट्स और बिकिनी पहनती हैं, लेकिन मेरे समय में मैंने काफी ढंग की ड्रेस पहनी हुई थी फिर भी ज्यादातर लोग मुझे बोल रहे थे कि ये कैसा गाना है। मैं उस समय काफी यंग थी और वो डांस परफॉर्मेंस करते हुए मेरे घुटने और कोहनी में चोट भी लग गई थी, मुझे लगा लोग मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ करेंगे।’

बदलने पड़े थे बोल
करिश्मा कपूर ने इस इंटरव्‍यू में आगे कहा कि, ‘कुछ लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की, लेकिन कुछ ऐसी भी  दर्शक थे जो बोल रहे थे कि ये कैसे शब्द हैं। आखिरकार इस गाने के शब्दों को बदलना पड़ा, लेकिन ‘सेक्सी सेक्सी’ गाना आज भी हर जगह सुना जाता है। आपको बता दें इस गाने को अनु मलिक और अलीशा चिनॉय ने गाया है।  इस फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ गोविंदा मेन लीड में थे । फिल्‍म ने अच्‍छा बिजनेस किया था लेकिन गाने की वजह से नेगेटिव फीडबैक भी झेलना पड़ा था ।

खबरें और भी हैं...