27 फरवरी से शुरु होंगी उत्तराखंड में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, स्टूडेंट्स अभी पढ़ें ये काम की खबर

नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से शुरु होने जा रही हैं। बोर्ड ने कक्षा 10 हाई स्कूल और कक्षा 12 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। जो स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, वे उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल चेक ‎किया जा सकता हैं। उत्तराखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल निर्धारित करने के लिए अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड के सभागार में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 16 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक चलेंगी।

इस दौरान अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में परिषद अध्यक्ष सीमा जौनसारी, सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 06 अप्रैल तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 06 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। इस साल, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कुल 2,59,437 छात्र उपस्थित हुए जिनमें 10वीं के 1,32,115 स्‍टूडेंट्स और 12वीं के 1,27,324 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना