
अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की कप्तानी करना एक बेहद गौरव की बात हैं हालाँकि इसका दवाब सभी नहीं झेल पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने की कप्तानी मिलने के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन किया हैं. आज इस लेख में हम 4 ऐसे कप्तानी की बारे में जानेगे, जिन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज के सभी तीनों मैचों में 50+ स्कोर बनाया हैं.
1) मोहम्मद अज़हरुद्दीन vs श्रीलंका (1993)

भारत की टीम ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में 1993 में श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. दुर्भाग्य से इस सीरीज में मेहमान टीम इंडिया को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन कप्तान अज़हर का प्रदर्शन शानदार रहा हैं.
अज़हरुद्दीन ने इस सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 57 गेंदों पर 52 जबकि दूसरे वनडे में 89 गेंदों पर 62 और फाइनल वनडे में उन्होंने 103 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी.
2) ब्रेंडन टेलर vs न्यूजीलैंड (2011)

विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वर्ष 2011 में कीवी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर थी और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. सीरीज में कीवी टीम को 2-1 की जीत मिली थी लेकिन जिम्बाब्वे के तत्कालीन कप्तान का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा था.
टेलर ने सीरीज के पहले वनडे में 120 गेंदों नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 105 गेंदो पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टेलर लगातार तीसरा शतक लगाने से चूक गए हालाँकि उन्होंने 75 रनों की दमदार पारी खेली.
3) ब्रेंडन मैकुलम vs इंग्लैंड (2013)

इंग्लैंड की टीम ने 2013 में न्यूजीलैंड की सरजमी पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कीवी टीम को 2-1 से हार मिली थी लेकिन मैकुलम के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीता था.
मैकुलम ने पहले वनडे में 61 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी. सीरीज के फाइनल मुकाबले में मैकुलम ने सिर्फ 68 गेंदो पर 79 रनों की पारी खेली थी.
4) आरोन फिंच vs भारत (2020)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने हाल में भारत के विरुद्ध खेली 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मुकाबलों में 50+ का स्कोर बनाकर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी.
फिंच ने पहले मैच में शानदार शतक लगाते हुए 114 रन बनाए थे जबकि दूसरे वनडे में उन्होने 60 रनों की पारी खेली थी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी फिंच ने 75 रन बनाए थे लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.













