दो बाइको की भिड़ंत में 3 लोग घायल

पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के अगसौली रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि प्रेम सिंह निवासी गांव नगला गंगीरी अपनी पत्नी पूनम 42 वर्ष और पुत्र निखिल 7 वर्ष को आगरा जाने के लिए अगसौली रेलवे स्टेशन पर छोड़ने बाइक से जा रहे थे। स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे पूनम और निखिल तथा दूसरी बाइक सवार युवक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी तथा एंबुलेंस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से निखिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन