दुद्धी, सोनभद्र। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली नसबंदी शिविर में 30 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। बीसीपीएम सुनीता द्वारा 40 नसबंदी की इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसमें जांच के उपरांत ब्लड प्रेशर, प्रैगनेंसी आदि से पीड़ित 10 महिलाओं को प्रयोगशाला प्राविधिक सीताराम ने अयोग्य करार दे दिया। शेष बची 30 महिलाओं का सीएचसी दुद्धी में तैनात सर्जन गिरधारी लाल व कटौली पीएचसी प्रभारी डॉ साह आलम अंसारी द्वारा सफल बंध्याकरण किया गया।
केंद्र प्रभारी डॉ मनोज एक्का ने बताया कि बंध्याकरण की जाने वाली महिलाओं को निःशुल्क दवाइयों के साथ-साथ उनके विशेष खानपान हेतु 2000 रुपये उनके खाते में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रांसफर किया जा रहा है, जबकि प्रेरक के रूप में आशा कार्यकत्रियों को ₹300 प्रति केस के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।