झाड़ी हनुमान के 31वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

(मथुरा)नौहझील। सिद्धपीठ श्री झाड़ी हनुमान मंदिर पर 31वें वार्षिकोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए श्री झाड़ी हनुमान सेवा दल के कार्यकर्ता दिन रात एक किए हुए हैं। 11 दिवसीय कार्यक्रम का श्री झाड़ी वाले हनुमान जी महाराज के अभिषेक के साथ शुभारंभ हुआ। 11 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के महंत राम रतन दास महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाराज का अभिषेक किया गया है। मंगलवार (आज) शाम को श्री यमुना महारानी का अभिषेक किया जाएगा। एक जून को प्रातः 6:00 बजे भव्य कलश यात्रा कस्बा नौहझील में निकाली जाएगी। 1 जून से 8 जून तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से व्यास मनमोहन शरण जी महाराज के श्री मुख से राम कथा का श्रवण कराया जाएगा। रात्रि में रासाचार्य स्वामी बृज मोहन पाठक के निर्देशन में आनंदकंद बालकृष्ण प्रभु की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन होगा। राम कथा एवं रासलीला के आयोजन कथा पंडाल में संपन्न होंगे। भोर होते ही सुदामा कुटी के संत हरीनारायण दास महाराज की संत मंडली द्वारा प्रतिदिन मनोरम स्वरों में सुंदरकांड का मधुर गायन होगा। कार्यक्रम के दौरान जगद्गुरू श्री नाभा द्वाराचार्य सुतीक्षण दास महाराज, महंत रामरज दास महाराज बरसाना सहित दिव्य संतों का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा। मंदिर परिसर पूरी तरह विद्युतीय सजावट से जगमग हो रहा है। इतना ही नहीं इस एकादश दिवसीय वार्षिकोत्सव में जहां पुरुष और महिलाएं भक्ति के समंदर में गोते लगाएंगे तो वही आयोजकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का भी ख्याल रखा गया है। मंदिर परिसर के समीप विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं और अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थों की दुकान है जो अभी से सजने लगी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना