महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, पुरानी पेंशन बहाली : देवी प्रसाद चौधरी

सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने प्रेसवार्ता कर जारी किया घोषणा पत्र


मिर्जापुर। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने सहित कई बड़े वादे किए है। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए रोजगार, रियायत और आधारभूत विकास का वादा करते हुए 22 में 22 संकल्प जारी किया। समाजवादी वचन पत्र में 300 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन बहाली के साथ आईटी सेक्टर में 22 लाख लोगों को रोजगार, 11 लाख खाली पदों को भरने, संविदा प्रणाली खत्म करने, अलग से महिला विंग बनाने का भी वादा किया। राज्य में वर्ष 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा। एग्रीकेट इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। सपा के घोषणा पत्र में हर सेक्टर में किसी न किसी रूप में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है। खास बात यह है कि अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही कई कॉर्पस फंड बनाने और कॉरपोरेशन तैयार करने का भी वादा किया गया है। किसानों पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए 2025 तक कर्जमुक्त बनाने, सिंचाई मुफ्त देने, सभी फसलों को एमएसपी लागू करने का भी वादा किया है।

कृषि, किसान कल्याण दूध सहित सभी फसलों के एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान होगा। किसान आयोग का गठन। किसानों को 2025 तक कर्जमुक्त किया जाएगा। ऋणमुक्त कानून बनाकर गरीब किसानों को लाभ दिया जाएगा। दो एकड़ से कम जमीन वालों को दो बोरी डीएपी व पांच बोरी यूनिया मुफ्त में दी जाएगी। किसान बीमा योजना राशि बढ़ाकर 10 लाख, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुफ्त लोन, बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था, हर 10 किलोमीटर के दायरे में किसान बाजार नेटवर्क के तहत बाजार की स्थापना होगी, सभी मंडलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर, प्रदेश में पांच जगह निर्यात उन्मूख फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर,  कन्नौज में अंतरदेशीय कंटेनर डिपो के साथ आलू निर्यात क्षेत्र की स्थापना, कामधेनू योजना दोबारा शुरू की जाएगी, बेटनरी एंबुलेस और मोबाइल पशु चिक्तिसा सेवा,  रुरल एग्रीकल्चर हब, बीज अनुसंधान स्थापना होगी।महंगाई पर वार, के लिए तमाम योजनाओ को रखा और युवा एवं रोजगार, खेल, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, शिक्षा, सामाजिक न्याय, श्रमिक सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा आदि केे क्षेत्र मे तमाम घोषणाओ को किया।  इस मौके पर इटावा के विधान परिषद सदस्य रामनरेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, रामगोपाल बिन्द, सुनील पाण्डेय, संजय यादव, गिरधारी पाल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, सुभाष पटेल, अभय यादव, राकेश यादव, श्याम मोहन यादव, नागेन्द्र तिवारी, सलीम बादशाह, अनीस खां, अरशद अली, अतीक खां, विशाल यादव आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें