गोरखपुर )। शुक्रवार को बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 07 नए मरीजों में कोरोना की तस्दीक हुई है। इनमें 06 संतकबीरनगर, महराजगंज के एक-एक मामले शामिल हैं। गोरखपुर के 03 और देवरिया व कुशीनगर के एक-एक मरीज स्क्रीन पॉजिटिव हैं। फाइनल रिपोर्ट का अभी इंतजार है। फिलहाल, महानगर के रुस्तमपुर को सील करने की सूचनाएं हैं।
अब गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 हो गई है। 11 की मौत हुई है और 90 स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं। शेष का दोनों मंडलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 49 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे के अंदर पाए गए हैं। गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। 03 मरीजों की मौत हुई और 03 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 22 मरीजों का गोरखपुर और एक मरीज का लखनऊ में इलाज चल रहा है। गुरुवार की सुबह सिद्धार्थनगर में 11, महराजगंज में 08, बस्ती में 16 और देवरिया में 05 नए संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया था।
कोरोना के सबसे अधिक 120 मामले बस्ती में हैं। वहां 02 मौतें हो चुकी हैं। 28 स्वस्थ हो चुके हैं। 63 मामलों के साथ सिद्धार्थनगर कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 19 लोग स्वस्थ हुए हैं। दोनों मंडलों में कोरोना से सबसे अधिक 04 मौतें संतकबीरनगर जिले में हुई हैं। यहां 49 कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 29 स्वस्थ हुए हैं। महराजगंज में 31 मामले आए हैं। 07 स्वस्थ हुए हैं और एक की मौत हुई है। देवरिया में गुरुवार को आए 05 नए मामलों सहित कुल 26 कोरोना संक्रमित आए हैं। 03 स्वस्थ हुए हैं। कुशीनगर में 07 संक्रमितों में से 02 ठीक हुए हैं तथा एक की मौत हुई है।