शाहजहांपुर में 1 बजे तक 36.38% प्रतिशत मतदान 

शाहजहांपुर जनपद में चौथे चरण में होने वाले लोकसभा और ददरौल विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जनपद में शान्ति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर एक बजे तक पूरे जनपद में 36.38% मतदान हो सका। हालांकि दोपहरी की तपती धूप और भीषण गर्मी को लेकर वोटरों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट और अन्य सभी व्यवस्थाएं की गईं हैं।

पूर्व विधायक ने परिवार सहित डाला वोट

जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने अपने गृह नगर अल्हागंज में सपरिवार सहित मतदान किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। पूर्व विधायक ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान बहुत जरूरी है। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ उनकी पत्नी और बेटी सहित उनके बड़े पुत्र यशवीर चौहान ने मतदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें