मेगा शिविर में 3915 बकायादारों ने कराए पंजीकरण

  • एक मुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च की गई

मैनपुरी। बकाया बसूलने के लिए शासन से चलाए जा रहे सरचार्ज छूट के लिए एक मुश्त योजना लागू की गई है। जिसके तहत बीते दिन छह केन्द्रो पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 3915 बकायादारों ने अपने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया।

जिले भर में एक मुश्त योजना के लिए मेगा शिविर उपकेन्द्र जोत, उपकेन्द्र बेबर, कोसमा हिनूद, उपकेन्द्र बरनाहल, उपकेन्द्र सिविल लाइन ग्रामीण, कार्यालय भोगांव पर लगाए गए। जिनपर एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण के लिए बकायादारांे की जमकर भीड़ उमड़ी। जिसके तहत डिवीजन प्रथम तहत योजना 248 पंजीकरण किए गए। डिवीजन द्वितीय पर योजना के तहत 1604 बकायादारों के पंजीकरण किए गए। डिवीजन तृतीय में 2033 बकायादारांे के पंजीकरण किए गए।

साढ़े तीन लाख बकाया में पौने दो लाख मिली छूट
उपकेन्द्र गढ़िया के क्षेत्र के गांव आछेपुर निवासी प्रमोद कुमार पर 3 लाख 45 हजार रूपये बिल बकाया था। जेई राकेश कुमार ने उपभोक्ता योजना की जानकारी देकर योजना से होने वाले लाभ के बारे समझाकर उपखंड कार्यालय पर पंजीकरण कराया। जिसमें उपभोक्ता को 1 लाख 65 हजार रुपये सरचार्ज की छूट मिली। जिनकी खुशी देखते ही बन रही थी। जिन्हे योजना में पंजीकरण कराकर जेई राकेश कुमार ने पंजीकरण रसीद सौंपी।
एक मुश्त योजना 31 मार्च तक बढ़ाई गई.

बकाया वसूलने के लिए पहले एक मुश्त समाधान सरचार्ज छूट योजना पहले 15 मार्च तक थी। सोमवार तक ही बकायादार पंजीकरण करा सकते थे। लेकिन बकायादारों की सुविधा के लिए योजना को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...