इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत के प्रशासन ने 13 फीट लंबे एक मगरमच्छ के गले से मोटरसाइकिल के टायर को निकालने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। सरकारी एजेंसी अंतारा के मुताबिक, यह टायर 2016 से उसके गले में फंसा है। कई बार मगरमच्छ ने खुद इसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि गले में फंसे टायर के साथ मगरमच्छ को पहली बार 2016 में पालू नदी में देखा गया था। सेंट्रल सुलावेसी के नेचुरल रिसोर्स कन्जरवेशन ऑफिस ने बताया, ‘अगर यह टायर लंबे वक्त तक फंसा रहा, तो इससे उसकी मौत हो सकती है। इसलिए हमने इसे आजाद करने के लिए एक प्रतियोगिता रखी है। जो भी व्यक्ति से टायर को गले से निकालेगा। उसे इनाम दिया जाएगा।’ हालांकि, इनाम में कितना पैसा दिया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पहले भी मगरमच्छ के गले से टायर निकालने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन वे कामयाब नहीं रहीं। 2018 में संरक्षणवादी और पशु विशेषज्ञ मोहम्मद पनजी ने भी एक कोशिश की थी। इसके बाद वन विभाग की टीम मांस खिलाने के बहाने टायर को निकालने का प्रयास किया गया था।