नवम्बर महीने में बाजार की हैसियत में 4.05 लाख करोड़ का इजाफा

मुंबई । नवम्बर महीना निवेशकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि में बाजार पूंजीकरण में 4,05,919.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 29 नवम्बर को कारोबार समाप्ति तक मार्केट कैप में जहां 3,43,494.98 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हो चुकी थी। अब तक के कारोबार में बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1,43,16,489.27 करोड़ रुपये हो चुकी है। गुरुवार को मार्केट कैप 1,42,49,327.01 करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था। आज के कारोबार में बाजार पूंजीकरण 67,162.26 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी हासिल कर चुका है। निवेशकों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है।

बता दें कि गुरुवार के कारोबार के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में 1,509.13 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ है। यह शेयर मार्केट में कुल कारोबार का 36.89 फीसदी है। इसी तरह एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स पर 1,886.34 करोड़ रुपये का टर्नओवर (46.11 फीसदी), एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स में 2,268.32 करोड़ रुपये का टर्नओवर (55.45 फीसदी), एसएंडपी बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1,035.98 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया। बाजार के कुल टर्नओवर में इसका योगदान 25.32 फीसदी रहा।

इसके अलावा, गुरुवार को एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 777.21 करोड़ रुपये का टर्नओवर (19.00 फीसदी) रहा है, जबकि एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स में 3,446.14 करोड़ रुपये का टर्नओवर (84.24 फीसदी), बीएसई 250 लॉर्ज मिड कैप इंडेक्स में 3,480.77 करोड़ रुपये का टर्नओवर (85.08 फीसदी), एसएंडपी बीएसई ऑलकैप सूचकांक पर 4,082.34 करोड़ रुपये का टर्नओवर (99.79 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 500 इंडेक्स पर 3,875.82 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ है। बीएसई पर कुल कारोबार का 94.74 फीसदी टर्नओवर किया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें