
सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रामपुर मथुरा ,महोली, इमलिया सुल्तानपुर व महमूदाबाद की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को 04 अवैध शस्त्र व 05 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राम कुमार पुत्र बलेशर निवासी बलेशर पुरवा मजरा कनरखी थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को एक अदद देशी बन्दूख व 02 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त दुर्गेश मौर्या पुत्र तीरथराम मौर्या निवासी चौव्वाबेगमपुर थाना महोली सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश पुत्र शिशुपाल ग्राम ढोरहा थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व 01 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद पुत्र तिवारी पासी नि0 ग्राम लखनीपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोरके साथ गिरफ्तार किया गया।