भास्कर न्यूज ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी।लखीमपुर खीरी जिले में चार छात्राओं के लापता होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही है।छात्राएं अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकली थीं,लेकिन रास्ते से ही लापता हो गईं।स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली छात्राओं के लापता होने के बाद जिले में हड़कंप मचा है।लापता हुई छात्राओं मामले में एसपी विजय ढुल ने पुलिस टीम की पांच टीमों को लगाया है।दो टीमें लखनऊ,दो सीतापुर और एक टीम लखीमपुर खीरी में छात्राओं की तलाश कर रही है।
मिली सीसीटीवी फुटेज,,
चारों छात्राएं आपस में सहेलियां हैं,इसमें से तीन 10वीं और एक इंटर की छात्रा है।सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें छात्राएं दूसरे कपड़ों में जाती हुई नजर आ रही हैं।सोमवार को ये छात्राएं अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकली थीं लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं।परिजनों ने तलाश की साथ ही सदर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।छात्राओं की उम्र 15 से 17 साल के बीच बताई जा रही है।
।