गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 4 शातिर इनामी अपराधी गिरफ्तार

सीतापुर। जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।

 चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  20/21 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर व नौमिषारण्य की पुलिस टीमों द्वारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुल 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें थाना हरगांव द्वारा गिरफ्तार दो वर्ष से फरार चल रहा वांछित इनामिया अपराधी भी सम्मिलित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विभिन्न आपराधिक कृत्यों (लूट, चोरी, नकबजनी तथा अवैध शराब निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री जैसे अपराध) में लिप्त शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध विभिन्न अपराधों के अंतर्गत पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना हरगांव द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पर 25,000 रुपये, थाना इ0सु0पुर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पर 20,000 रुपये व थाना नैमिषारण्य द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पर 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही प्रचलित रहेगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक