नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के. विजय कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी।
विजय कुमार ने कहा कि हमले की जांच का काम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) को शामिल किया जाएगा। इस बीच, उत्तराखंड की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजित डोभाल से टेलीफोन पर बात की है। गृहमंत्री ने इस हमले के संदर्भ में एनएसए, खुफिया ब्यूरो(आईबी) के निदेशक और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। भूटान की यात्रा पर गए केंद्रीय गृह सचिव अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौट रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले में आईडी का इस्तेमाल हुआ है। घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है। हमले में सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्यो रूप से निशाना बनाया गया था।
पीएम मोदी ने कहा
‘पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित है। मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। घायल जल्दी ठीक हों।’
Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2019
दुख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ खड़ें हैं: प्रियंका गांधी
पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ खड़ें हैं। यह राजनीति पर बात करने का समय नहीं है। प्रियंका ने कहा कि परिवार को खोने का दर्द क्या होता है ये मैं अच्छी तरह जानती हूं।
Lucknow: Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra cancels scheduled press conference, says 'in wake of the unfortunate #PulwamaAttack, I don't think it is appropriate to talk politics right now.' pic.twitter.com/0g5ZgSgCot
— ANI (@ANI) February 14, 2019
अमित शाह ने कहा, ‘पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हमारे सैनिकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर दुखी हूं।। यह कायरता हैशहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हमारी सेनाएं आतंक के ऐसे कृत्यों का कड़ा जवाब देंगी।’
Pained beyond words by the terror attack on our soldiers in Pulwama (J&K). It is an act of cowardice. My deepest condolences are with the families of our soldiers who have lost their lives. Our forces will remain firm against such acts of terror and defeat them.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 14, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताज़ा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद अति-निन्दनीय व गंभीर चिन्ता का विषय। कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना व ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताज़ा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद अति-निन्दनीय व गंभीर चिन्ता का विषय। कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना व ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत।
— Mayawati (@Mayawati) February 14, 2019