
लखनऊ )। यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने सोमवार को प्रदेश भर में आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 16 से ज्यादा सॉल्वर पकड़े गए हैं। इनमें नकल माफिया के साथ सॉल्वर भी हैं। रविवार को 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दो दिनों में 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसटीएफ ने कानपुर से छह, फिरोजाबाद, आगरा और मुजफ्फरनगर से तीन-तीन लोगों को पकड़ा है।, बरेली से एक सॉल्वर को पकड़ा गिरफ्तार किया गया है। ये सभी दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा देने आये थे। पुलिस ने उनके पास से फर्जी पहचान पत्र और स्कैन करके फोटो मिक्सिंग से तैयार किया गए प्रवेश पत्र बरामद किए हैं।
कानपुर में परीक्षा के दूसरे दिन पांच सॉल्वरों व एक अभ्यर्थी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। चकेरी के जाजमऊ के मनोहर लाल डिग्री कालेज में प्रथम पाली पुलिस परीक्षा देने पहुंचे दो युवकों को पकड़ा। उनके प्रवेश पत्र का बायोमैट्रिक मिलान किया, जिसमें अभ्यर्थियों की फोटो नहीं मिली। पूछताछ पर उन्होंने स्वीकारा कि वह बिहार का रहने वाला विशाल है। वह फिरोजाबाद के अभ्यर्थी हरेन्द्र की जगह परीक्षा देने आया था। इसके अलावा दूसरा फतेहपुर निवासी कृष्ण प्रताप की जगह परीक्षा देने आया बिहार निवासी पुरुषोत्तम निकला। पूछतांछ में पता चला कि दोनों ने कुछ रकम लेकर अभ्यर्थियों के साथ कानपुर आए थे और यहां पर एक होटल में रुके। सोमवार को परीक्षा केन्द्र तक सॉल्वरों को लेकर गये और फिर वहां से गायब हो गये।
इसी तरह से चकेरी के श्याम नगर इलाके में भी स्थित राधिका इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी कौशांबी निवासी रंजीत की जगह परीक्षा देने युवक पहुंचा। जांच पड़ताल में प्रवेश पत्र से लेकर आईडी में गड़बड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर गहनता से पूछतांछ की। जिसमें युवक के सॉल्वर गिरोह का सदस्य होने की बात खुलकर आ गई। जिसके आधार पर पुलिस ने बिहार के दरभंगा निवासी सॉल्वर सुमित कुमार गिरफ्तार कर लिया।
काकादेव थानाक्षेत्र में स्थित सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में परीक्षा देने एक युवक पहुंचा। जांच के दौरान युवक के सॉल्वर होने के शक में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक सॉल्वर पंकज कुमार निवासी फतेहपुर जहानाबाद निकला। उसने पूछतांछ में पुलिस को बताया कि 15 हजार रुपये लेकर वह परीक्षा देने आया था। छठा सॉल्वर बजरिया थानाक्षेत्र स्थित हर सहाय जगदम्बा कॉलेज से पकड़ा गया। वह आगरा निवासी अजय कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था और बायोमैट्रिक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
मुजफ्फरनगर से दो पालियों की परीक्षा की पहली पाली के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर सालवर गैंग के सदस्यों के दूसरों के नाम पर परीक्षा देने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां से बागपत निवासी मनीष, सोमवीर और मेरठ का रहने वाला दीपक राठी को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा युवक खतौली जनपद मुजफ्फरनगर निवासी इरशाद फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से इनके पास से एक लग्जरी कार के साथ 13 फर्जी आई कार्ड, तीन आधार कार्ड व वोटर आईडी के साथ 17 हजार रुपये नकद बरामद किया गया।
एसटीएफ के डीएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग डेढ़ से दो लाख रुपया लेकर अभ्यर्थी को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का आश्वासन देते थे।
आगरा पुलिस ने परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में छापेमारी की। यहां से परीक्षार्थी जितेंद्र सिंह निवासी अलीगढ़ के स्थान पर अवैध तरीके से परीक्षा दे रहे सॉल्वर चंद्रेश को गिरफ्तार किया। चंद्रेश ने जितेंद्र सिंह की जगह परीक्षा देना स्वीकृत किया है।
इसके अलावा परीक्षा केंद आरवी पब्लिक स्कूल गढ़ी ठाकुर दास पट्टी पचगई ताजगंज में छापेमारी की। यहां रामनरेश को गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान निवासी राबरन की जगह पर परीक्षा दे रहा था। रामनरेश ने रामबरन के पहचान पत्र पर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगा रखा था। इसके अलावा परीक्षा केंद्र एनएस इंटर कॉलेज अमरपुरा बोदला पर अभ्यर्थी माहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जो परीक्षा में अवैध संसाधनों की मदद से चीटिंग करने की कोशिश कर रहा था।
फिरोजाबाद जनपद में आयोजि द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र इस्लामियां इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी विश्वेन्द्र कुमार पुत्र दिलीप सिंह जाट निवासी बल्टी गढ़ी थाना बल्देव जिला मथुरा के स्थान पर परीक्षा देने आये जय हिन्द साहनी पुत्र विजय केवट निवासी सिकरिया थाना कुरथा जिला अरबल बिहार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने अभ्यर्थी विश्वेन्द्र कुमार को भी पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी आई कार्ड व आधार कार्ड़ बरामद किया है।
इसके साथ ही थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र ज्ञान सरोवर इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में अभ्यर्थी शीलेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम मई थाना इगलास जिला अलीगढ़ के स्थान पर परीक्षा देने आये राजेश पुत्र राजकुमार निवासी नगला बावन पोस्ट सोनी थाना राया जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।
बरेली के सुभाष नगर के प्रयागो इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती के दौरान एक सॉल्वर को पकड़ा। उसके पास यह ब्ल्यू टूथ डिवाइस बरामद हुआ है। पकड़े गए हरियाणा निवासी मनोज कुमार अमरोहा निवासी मनू की जगह पेपर दे रहा था। क्राइम ब्रांच ने सॉल्वर को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। कल भी इसी कालेज में सॉल्वर पकड़ा गया था।
गौरतलब है कि दो दिवसीय आरक्षी भर्ती परीक्षा की आयोजित की गयी थी।
चार पालियों में परीक्षा करायी गयी है। करीब एक लाख 24 हजार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कल भी दोनों पालियों में तकरीबन ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।। नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया था। रविवार को जहां 24 साल्वर गिरफ्तार किये गए थे तो वहीं आज 16 से भी ज्यादा सॉल्वर पकड़े गए है। इसके अलावा इन लोगों से पूछताछ कर अभी और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी लापता
-भाई ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी के लापता हो गई है। सोमवार को उसके भाई ने थाने में अज्ञात लोगों पर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
जनपद अलीगढ़ के गांव लोहरई निवासी सीमा चौधरी (22) अपने भाई मंजीत सिंह के साथ सुहाग नगर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह विद्यालय में रविवार की द्वितीय पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए आई थी। भाई मंजीत के अनुसार उसकी बहन परीक्षा देने के बाद जब कक्ष से बाहर नहीं निकली तो उसने काफी उसकी खोजबीन की। जब उसका कोई पता नहीं चला तो सूचना पुलिस-100 को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई, लेकिन सीमा चौधरी का कोई पता नहीं चला। इस पर मामले से थाने को अवगत कराया। लिहाजा, लापता युवती के भाई मंजीत की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।